३ अलग-अलग चोरी की वारदातों में ४ लाख के आभूषण एवं नकदी चोर ले उड़े

 संवाददाता कलवा-दिवा: कलवादिवा में चोरी और घरफोड़ी की लगातार बढ़रही वारदातों पर पुलिस अपना शिकंजा कसने में नाकाम नजर आ रही है। वहीं चोर भी बंद घरों को अपना निशाना बनाते जा रहे हैंदिवा में दो ठिकानों और कलवा परिसर में पौने ४ लाख रूपए का सामान चोरी होने की सनसनीखेज वारदातें सचिवमा मिली जानकारी के अनुसार मारूति नगर स्थित कनिष्का में रहनेवाले सचिन वारकर के दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और अपना काम करके चलते बनेइस घटना को लेकर मुंब्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी तरह माली नगर के ओम साई चाल में रहनेवाले भास्कर कावनकर के घर की कड़ी तोड़कर आभूषण व दो मोबाइल समेत ७० हजार रूपए का सामना चोर ले उड़े। इसकी भी शिकायत मुंब्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।