देश में छात्रों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध मुंब्रा में छात्रों का प्रदर्शन


संवाददाता मुंब्रा: छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश में जेएनयू में जिस बर्बरता का सबूत दिया उसकी निंदा आज पूरा देश कर रहा है। जेएनय समर्थन में गत दिनों छात्र सड़कों पर उतर आए ताकि सरकार अपनी पॉलिसी ठीक कर ले। इस प्रकार की प्रतिक्रिया गत दिनों शहर में किए गए एक धरनाप्रदर्शन के दौरान लीडरों ने व्यक्त की। इस धरनाप्रदर्शन में छात्रों का सैलाब उमड़ पड़ा जिसकी इजाजत पुलिस ने काफी दिक्कतों के बाद मित्तल ग्राउंड में दी। गत दिनों जेएनयू में आतंक का जो खेल रात के अंधेरे में खेला गया और बिजली काटकर कुछ आतंकी मुंह पर नकाब डालकर यूनिवर्सिटी में घुसे और उन्होंने छात्रों को बुरी तरह पीटा।